Home मध्यप्रदेश Municipal contractor caught stealing electricity | नगर पालिका का ठेकेदार बिजली चोरी...

Municipal contractor caught stealing electricity | नगर पालिका का ठेकेदार बिजली चोरी करते पकड़ाया: तार जोड़कर चला रहे थे हैमर मशीन;​ विद्युत कंपनी के एई ने बनाया चोरी का प्रकरण – Vidisha News

38
0

[ad_1]

विदिशा में नगरपालिका का ठेकेदार विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। विद्युत कंपनी के अधिकारी ने विधुत चोरी का प्रकरण बनाया। दरअसल, नगरपालिका द्वारा किलेंदर से गल्ला मंडी गेट तक पाइपलाइन डालने का काम किया जाना था। भोपाल के एक ठेकेदार के द्वारा ठेका लिया गया

.

शुक्रवार को गल्ला मंडी गेट पर ठेकेदार के कर्मचारी विद्युत ट्रांसफार्मर में डायरेक्ट तार जोड़कर हैमर मशीन चलकर रोड को कटिंग कर रहे थे। ट्रांसफार्मर में तार जोड़कर विद्युत चोरी करते हुए लोगों ने देखा तो इसकी शिकायत विद्युत कंपनी के एई राहुल ठाकुर से की तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर विद्युत चोरी करते रंग हाथों पकड़ लिया। राहुल ठाकुर ने तत्काल मौके पर ठेकेदार के खिलाफ चोरी का प्रकरण बना दिया है।

विद्युत कंपनी के एई राहुल ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका का पाइप डालने का काम चल रहा है। नगर पालिका के द्वारा हमें कोई सूचना नहीं दी गई ना ही कोई अस्थाई विद्युत कनेक्शन लिया गया। यहां पर पाइप डालने के दौरान ट्रांसफार्मर में सीधे तार जोड़कर हैमर मशीन चलाई जा रही थी, हमें सूचना मिली थी तो हमने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। ठेकेदार के खिलाफ में धारा 133 के तहत में चोरी का प्रकरण बनाया है। ठेकेदार को पहले विद्युत कंपनी में सूचना देकर टेंपरेरी कनेक्शन लेना था और इसके बाद ही विद्युत का उपयोग करना था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here