छतरपुर। छतरपुर विधायक और भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव ने गुरुवार को सर्किट हाउस तिराहे पर स्थित शहनाई गार्डन में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगों के साथ मिलकर दशहरा मिलन का आयोजन किया। दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात तक चले दशहरा मिलन समारोह में हजारों लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर बुंदेलखण्ड की विभिन्न प्रतिभाएं मंच पर अपनी प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोहिती रही। विधायक ने सभी प्रतिभाओं का शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र भेट़ कर सम्मान किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती ललिता यादव उनके पुत्र और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ मोनू यादव, देवेंद्र यादव सहित परिवार की बहू मनीषा यादव सभी लोगों का तिलक कर दशहरे की शुभकामनाएं देते रहे। इस दौरान विधायक श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए आपसी मतभेद और मनभेद मिटाकर मिलकर काम करने की जरूरत है। वे क्षेत्र के विकास में कोई कसर नही छोड़ेगी लेकिन इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

दशहरा मिलन समारोह में बुंदेली लोकगीत आगड़दम बागड़दम की प्रस्तुति देकर चर्चा में आई कविता शर्मा, गायक कलाकार रीतेश मिश्रा, पन्ना के बुंदेली गायक लोकेन्द्र यादव, बुंदेली यूट्यूबर प्रार्ची परिहार, कीर्तनकार पंचम सिंह दाऊ और उनकी टीम तथा नम्रता पटेल ने आर्कषक नृत्य की प्रस्तुति देकर समारोह में आए लोगों का मन मोहने में कोई कसर नही छोड़ी। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने उन सभी प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया।



