[ad_1]

जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पहला मामला उमरेठ थाना क्षेत्र में सामने आया जहां पंकज (20) पिता ब्रजलाल सीलू निवासी मुजावर माल उमरेठ जो कि बुधवार की रात बाइक से सांवरी जा रहा था। खपरेल टेकड़ी
.
घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज करने की मांग की।
सुरलाखापा में बाइक सवार को मारी टक्कर दूसरा मामला अमरवाड़ा थाना अंतर्गत सुरलाखापा का है, सुभाष (35) पिता लखीराम इवनाती निवासी मुआरी छपारा सिवनी जो कि बुधवार को सुरलाखापा बाइक से जा रहा था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई। दोनों मामलों में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है।
[ad_2]
Source link



