[ad_1]

शिवपुरी के सुभाषपुरा क्षेत्र में गुरुवार को सहरिया आदिवासियों की 158 बीघा कृषि भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस जमीन पर लंबे समय से जमीन पर कब्जा कर फसल की जा रही थी। शिकायत के बाद जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी एसडीएम को जमीन खा
.
शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि नायब तहसीलदार सुभाषपुरा अनिल धाकड़ के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले ने सुभाषपुरा क्षेत्र में आदिवासियों की 158 बीघा कृषि भूमि पर लंबे समय से किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया। यह अतिक्रमण लंबे समय से हमीरा बंजारा, पप्पू भदोरिया व अन्य व्यक्तियों ने किया था जिन्हें मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता संशोधित 2018 की धारा 250 के तहत बेदखल किया गया था।
अतिक्रमण से मुक्त करवाया व भू स्वामियों को सौंपा कब्जा
एसडीएम ने बताया कि जमीन को कब्जा मुक्त कराकर हरि पुत्र प्रभु आदिवासी व वती उर्फ रामवती पत्नी हरप्रसाद आदिवासी की 20.98 हेक्टेयर भूमि, महेश पुत्र मलखान आदिवासी की 1.30 हेक्टेयर भूमि, सुमित्रा पत्नी महेश आदिवासी की 3.6 हेक्टेयर, रघुवीर पुत्र करन आदिवासी की 2.50 हेक्टेयर, यशपाल पुत्र महाराजसिंघ आदिवासी की 0.70 हेक्टेयर, जूली पत्नी मांगीलाल आदिवासी की 2.50 हेक्टेयर भूमि बापस सौंपी गई है। इस प्रकार कुल 31.58 हेक्टेयर कृषि भूमि को मुक्त कराया गया।
[ad_2]
Source link



