Home मध्यप्रदेश The collector inspected Sarola village | कलेक्टर ने सारोला गांव का किया...

The collector inspected Sarola village | कलेक्टर ने सारोला गांव का किया निरीक्षण: लोगों के घर पहुंची, बोलीं- नल जल योजना का पानी मिल रहा है तो टैक्स भी जमा करें – Burhanpur (MP) News

37
0

[ad_1]

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बुधवार को नेपानगर क्षेत्र के सारोला गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन, छात्रावास और आंगनवाड़ी की व्यवस्थाएं देखी। जहां कमियां मिली वहां सुधार करने को कहा गया है।

.

वहीं, पंचायत के एक समूह से जल जीवन मिशन के तहत वसूली बराबर नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजी जताई। वह खुद ही लोगों से चर्चा करने उनके घर पहुंची। उन्होंने कुछ लोगों के घर पहुंचकर लोगों से टैक्स भरने के लिए कहा।

नल जल योजना का टैक्स भरने कहा

कलेक्टर ने लोगों के घर जाकर उनसे कहा कि आपको नल, जल योजना के तहत पानी मिल रहा है, तो हर माह 60 रूपए टैक्स भी अदा करें। जल जीवन मिशन के तहत एक माह में पंचायत को 66 हजार रूपए की वसूली आ रही है। कलेक्टर ने समूह चैंज करने को कहा। साथ ही खुद ही लोगों के घरों तक पहुंची और अपील की कि वह टैक्स अदा करें।

दोपहर 1 बजे तक निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर दर्यापुर के लिए रवाना हुईं। इस दौरान नायब तहसीलदार दिनेश भिवंदिया, नोडल अधिकारी राजू बड़वाया, सरपंच मनीषा बाई गवलकर, उप सरपंच योगेश महाजन, सचिव अनिल महाजन, योगेश पाटिल, पटवारी कृष्णा पाटिल, माखनलाल भट्टी आदि मौजूद थे।

आंगनवाड़ी के बच्चे की किडनी में सूजन, कलेक्टर ने सीएमएचओ को किया कॉल

कलेक्टर ने सारोला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। मिड डे मील की गुणवत्ता जांची। इस दौरान आदिल नाम के बच्चे को किडनी में सूजन होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर ने तत्काल मौके से ही सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया को कॉल किया। सीएमएचओ ने कहा आरबीएसके तहत सर्जन का प्रावधान नहीं है। आयुष्मान कार्ड के आधार पर भी सर्जरी संभव नहीं हो पाएगी। कलेक्टर ने कहा किसी भी तरह से बच्चे की मदद की जाए। जिसके बाद सीएमएचओ ने मेडिकल कॉलेज इंदौर में चर्चा करने की बात कही।

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में मिड डे मील की गुणवत्ता चेक की।

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में मिड डे मील की गुणवत्ता चेक की।

छात्रावास का विजिट किया

कलेक्टर को सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के दो भवन खंडहर स्थिति में दिखे। जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। अधीक्षक से कहा आप मुख्यालय पर रहते हो या नहीं? आज से मुख्यालय पर रहना है। यहां टीवी, फ्रीज बंद मिला। जिसे सुधार के निर्देश दिए। छात्रावास के एक कमरे में लोहे के पलंग आदि कबाड़ नजर आया। कलेक्टर ने विज्ञप्ति निकालकर इसे बेचने को कहा। परिसर में सब्जी आदि के पौधे लगाए गए हैं, लेकिन वह ग्रोथ पर नहीं हैं। कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग उप संचालक राजू बड़वाया से कहा इस तरफ ध्यान दें। ग्राउंड का समतलीकरण कराएं। शौचालय में हैंडवॉश रखने को कहा। दीवारों से रिस रहे पानी का निराकरण करने को कहा। छात्रावास में कुछ कैमरे लगे हैं। कलेक्टर ने आठ कैमरे लगाने को कहा। यहां 50 बच्चे दर्ज हैं। कचरा नजर आने पर कहा डस्टबीन में रखो। इसे जलाओ नहीं हो सके तो खाद बनाओ। बच्चे जहां खाना खाते हैं वहां डायनिंग टेबल के सामने टीवी, लाइट लगाने को कहा। सीवल छात्रावास में मच्छरदानी देने को कहा। यहां 30 मच्छरदानी अतिरिक्त पाई पई। चौकीदार की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई।

पंचायत भवन और आवास योजना की स्थिति की जानकारी ली

पंचायत की ओर से 30 मकान दिए गए है, इसमें 3 बनना बाकी है। कलेक्टर ने कारण पूछा तो कहा कुछ लोगों ने नहीं बनाए। कलेक्टर ने नोटिस देने को कहा। वहीं, ई-केवाईसी 2644 में से 2368 की ही हुई है। सभी की ई-केवाईसी कराने को कहा। बच्चों के भी आयुष्मान कार्ड बनाने का कहा गया। साथ ही 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो के कार्ड भी बनाने के निर्देश दिए। वहीं, नल जल योजना में समूह वाले वसूली करें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here