[ad_1]
“_id”:”67189649215f3646310b3f72″,”slug”:”car-driver-llm-students-shot-by-bike-riders-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2244622-2024-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jabalpur News: कार सवार एलएलएम छात्र को बाइक सवारों ने मारी गोली, साथी डॉक्टर हमले में बाल-बाल बचा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
जबलपुर में लॉ स्टूडेंट और एक डॉक्टर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। हमले में लॉ स्टूडेंट को कंधे पर गोली लगी है। वहीं डॉक्टर बाल-बाल बचा है। पुलिस जांच कर रही है।

गोली चलने की घटना के बाद कार की जांच करती पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जबलपुर-भोपाल हाईवे रोड रोड पर ग्राम कुडन के समीप कार सवार युवक को बाइक सवार तीन युवकों ने गोली मार दी। कंधे में गोली लगने के कारण घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक गोली कार के बोनट में भी लगी है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी बरगी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी दीनू डोंगरे एलएलएम की परीक्षा देने जबलपुर आया था। युवक ने कुछ समय पूर्व नई कार खरीदी थी। वह अपने दोस्त डॉ. रविशंकर उइके के साथ कार की ट्रायल लेने जबलपुर-भोपाल हाईवे पर आए थे। कुडन के समीप उन्होने अपनी कार सर्विस रोड पर खड़ी कर दी थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और कार में बैठे दीनू पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक गोली दीनू के कंधे में तथा दूसरी गोली कार के बोनट में लगी है।
बड़ा सवाल- क्यों किया गया हमला
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने सूचना मिलने पर घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी युवकों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी हुई है। घायल एलएलएम छात्र की हालत खतरे से बाहर है। हमले में साथी डॉक्टर बाल-बाल बच गया। उसने ही पुलिस को खबर दी। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान घायल ने किसी से दुश्मनी नहीं होने के बात बताई है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही हमले के पीछे की वजह भी तलाशी जा रही है।
[ad_2]
Source link



