[ad_1]
अलीराजपुर में वेतन नहीं मिलने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी भी की। अतिथि शिक्षकों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर वेतन दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि यदि 5 दिन में वेत
.

अतिथि शिक्षक वेतन नहीं मिलने से नाराज।
गेस्ट टीचर्स ने कहा कि जब सैलरी देने की बात आती है तो प्रशासन बजन नहीं होने का बहाना बनाता है। हमें मार्च-अप्रैल से वेतन नहीं मिला है।
जबकि दूसरे शासकीय नौकरी करने वाले कर्मचारियों को समय-समय पर वेतन मिल जाता है। आगामी दिनों में दीपावली पर्व आ रहा है। अगर तीन-चार दिनों में हमें वेतन नहीं दिया गया तो सामूहिक रूप से एकत्रित होकर भूख हड़ताल पर उतरेंगे। जिले में 2700 से 3000 के करीब अतिथि शिक्षक हैं।

जिलभर के गेस्ट टीचर्स कलेक्ट्रेट के बाहर हुए एकत्रित।
अतिथि शिक्षकों का कहना है की पास के अन्य जिलों मे मानदेय मिल चूका है। मगर, जिले के अतिथि शिक्षकों को अभी तक मानदेय नहीं मिला। हमने बीईओ और जिले के सहायक आयुक्त को इस बात से अवगत कराया है। लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकला।
[ad_2]
Source link

