[ad_1]
डिंडौरी में सोमवार को उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में वन विभाग ने राज्य जैव विविधता जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई। इस प्रतियोगिता में 89 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
.
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ अनिल राठौर, प्रशिक्षु आईएफएस, एसडीओ गाड़ासरई बाला सुब्रमण्यम एन, रेंजर ध्रुव श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य एस के द्विवेदी ने विजेता टीम को शील्ड और प्रमाणपत्र वितरित किए।

स्टूडेंट्स को दिए गए शील्ड और प्रमाणपत्र।
जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव छात्रा आयुषी धुर्वे, मालती मरावी, आराध्या साहू, द्वितीय पुरस्कार शासकीय माडल विद्यालय शहपुरा रितिक यादव, ब्रजेश परस्ते, शिवानी झरिया, तृतीय पुरूस्कार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई, हेमलता मथेश, अरमान, प्रियंका रही।

कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राएं और कर्मचारी।
विजेताओं और क्विज मास्टर अश्विनी साहू और पुरुषोत्तम कुशराम को अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
सीईओ बोले- जैव विविधता को संरक्षित करें
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि जैव विविधता को संरक्षित करने के लिए सभी मित्र बनें। लोगों को जागरूक करें कि जंगल की सुरक्षा करें। प्लास्टिक का उपयोग कम करें।
[ad_2]
Source link



