Home मध्यप्रदेश Diwali celebration at Kewalram Chainrai Public School Karond | केवलराम चैनराय पब्लिक...

Diwali celebration at Kewalram Chainrai Public School Karond | केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में दीपावली सेलिब्रेशन: दीया सजावट, तोरण, झालर, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन – Bhopal News

39
0

[ad_1]

केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में दीपावली सेलिब्रेशन।

केवलराम चैनराय पब्लिक स्कूल करोंद में आगामी त्योहार दीपावली के उपलक्ष्य में दीया सजावट, तोरण, झालर, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

.

सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने बनाए सुंदर झूमर।

सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने बनाए सुंदर झूमर।

पहली और दूसरी कक्षा के नन्हे हाथों ने रंग-बिरंगे कागजी दीये बनाए, तीसरी और चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने मिट्टी के दीयों को सुंदर आकार दिए। पांचवीं और छठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न सामग्रियों से मनमोहक तोरण सजाए, जबकि सातवीं और आठवीं के विद्यार्थियों ने झूमरों से सजी अलौकिक छवि प्रस्तुत की।

कलर पेपर से तैयार किया हैंगिंग कैंडल।

कलर पेपर से तैयार किया हैंगिंग कैंडल।

छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता से न केवल विद्यालय प्रांगण को रोशन किया, बल्कि रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर दीपावली की उमंग और आनंद को हर दिल तक पहुंचाया।

छात्र ने पेपर कटिंग के जरिए बनाया तोरण।

छात्र ने पेपर कटिंग के जरिए बनाया तोरण।

इस आयोजन ने केवल उनके हुनर को उजागर नहीं किया, बल्कि उन्होंने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए इस दीपावली को पर्यावरण-हितैषी बनाने का आह्वान भी किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here