Home मध्यप्रदेश An engineer from Sidhi also died in the terrorist attack | आतंकी...

An engineer from Sidhi also died in the terrorist attack | आतंकी हमले में सीधी के इंजीनियर की भी मौत: सीएम ने मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की – Sidhi News

44
0

[ad_1]

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए आतंकी हमले में सीधी के 45 वर्षीय इंजीनियर अनिल शुक्ला की भी मौत हो गई। अनिल रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा गांव के थे और जेपी फैक्टरी में सिविल इंजीनियर थे। इन दिनों उनका काम जम्मू कश्मीर में सुरंग में लगा था। अनिल

.

अनिल को पहले बिहार का बताया जा रहा था। बाद में पता चला कि वे मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। अनिल का एक बेटा और एक बेटी है। बेटा ग्यारहवीं और बेटी बीएससी सेकंड ईयर में पढ़ती है। अनिल का परिवार कुछ समय से रीवा में रह रहा था।

चुरहट एसडीएम शैलेश द्विवेदी ने बताया कि सेना की तरफ से फोन आया था कि अनिल शुक्ला आपके क्षेत्र के हैं या नहीं। इसकी पुष्टि हमने कर दी है। अनिल हमारे ही क्षेत्र रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के डिठौरा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी परिवार को दे दी गई है। शव लेने के लिए उनके बड़े भाई मुंबई से कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं।

वहीं सीधी के इंजीनियर की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पोस्ट कर शोक संवेदना जताई है। साथ ही मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया है।

इंजीनियर अनिल शुक्ला।

इंजीनियर अनिल शुक्ला।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here