Home मध्यप्रदेश The thief reached Rewa after stealing crores from Gujarat | गुजरात से...

The thief reached Rewa after stealing crores from Gujarat | गुजरात से करोड़ों की चोरी कर रीवा पहुंचा चोर: सोने-चांदी के जेवरात और डायमंड ज्वेलरी बरामद, नेपाल भागने की फिराक में था – Rewa News

38
0

[ad_1]

गुजरात में करोड़ों की चोरी कर रीवा की रास्ते नेपाल भागने की कोशिश कर रहे चोर को रविवार को रीवा पुलिस ने गिरफ्तार कर गुजरात पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बिहार का रहने वाला है, जो गुजरात के एक मिल के मालिक के घर में नौकरी करता था।

.

वहां आरोपी ने प्लान बनाया और घर में रखे सारे जेवरात लेकर फरार हो गया। जिसकी शिकायत मिल मालिक ने गुजरात पुलिस से की थी। गुजरात पुलिस आरोपी का पीछा करते-करते रीवा आई। रास्ते से ही गुजरात पुलिस ने रीवा एसपी विवेक सिंह को सूचना दी थी।

आरोपी को सोने-चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी को सोने-चांदी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में था सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, गुजरात के सूरत जिले के उमरा क्षेत्र से करोड़ों की चोरी कर फरार नौकर को सोने-चांदी और हीरे के जेवरात के साथ रीवा में गिरफ्तार किया है। आरोपी देव चंद्र राय पिता देवेंद्र कुमार राय (22) निवासी ग्राम अमोझा बिहार के मधुबनी का रहने वाला था, वह मालिक के घर से मौका पाकर ज्वेलरी लेकर भाग रहा था। वह गुजरात से बस के जरिए रीवा पहुंचा।

गुजरात पुलिस लगातार उसे फॉलो कर रही थी। लेकिन गुजरात पुलिस और आरोपी के बीच एक बड़ी दूरी थी। जब तक गुजरात पुलिस एक जगह पहुंचती थी। तब तक आरोपी वहां से आगे निकल जाता था। गुजरात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रीवा के रास्ते नेपाल भागने वाला है।

चोरी किए आभूषण की कीमत 2 करोड़ है एसपी विवेक सिंह ने मुझे तत्काल उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जैसे ही मैं मौके पर पहुंचा चोर बस में बैठ चुका था। जिसे पुराने बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी और उसके कब्जे से जब्त किए गए माल को बरामद कर लिया गया है। जिसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया है।

चोरी किए गए आभूषण की कीमत करीब 2 करोड़ के आसपास है। जिसमें 23 नग सोने की चेन, 43 नग चांदी के सिक्के, 5 सोने के हार, 23 चांदी की पायल, 36 छोटे सोने के आभूषण, 2 चांदी के कलश और डायमंड के आभूषण भी शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here