Home मध्यप्रदेश Eco-friendly boards will be made from plastic waste in Bhopal | भोपाल...

Eco-friendly boards will be made from plastic waste in Bhopal | भोपाल में प्लास्टिक कचरे से बनेंगे पर्यावरण अनुकूल बोर्ड: निगम ने आदमपुर छावनी में शुरू किया रिसाइक्लिंग प्लांट; दो दारोगा का वेतन कटेगा – Bhopal News

37
0

[ad_1]

भोपाल में अब प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण अनुकूल बोर्ड बनेंगे। निगम ने आदमपुर खंती में टैराफॉर्म ईएसजी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक बहुस्तरीय प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट शुरू किया है। जिसमें अनुपयोगी समझे जाने वाले पॉलीथीन बैग, चाकलेट रेपर, चिप्स आ

.

प्लांट का उद्देश्य रिसाइकिल योग्य न समझे जाने वाले प्लास्टिक कचरे जिसमें पॉलिथीन के बैग, चाकलेट आदि के रेपर एवं चिप्स के खाली पैकेट शामिल है, को फिर से उपयोग में लाना है। इससे प्लास्टिक बोर्ड बनाए जाएंगे। नए प्लांट पर आने वाले कचरे को निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा और मजबूत टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक बोर्ड बनाए जाएंगे। यह प्लास्टिक बोर्ड न केवल प्लायवुड के विकल्प के रूप में उपयोग में लाया जाएगा, बल्कि एक हरित उत्पाद के रूप में भी पहचाना जाएगा। इस प्रकार के उत्पाद वनों की कटाई को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही शहर को कचरामुक्त एवं पर्यावरण संरक्षित शहर बनाने में नगर निगम की सकारात्मक पहल और महत्वपूर्ण कदम भी माना जाएगा।

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले दो दरोगा का कटेगा वेतन इधर, निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव ने दो दरोगा का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। अपर आयुक्त स्वास्थ्य देवेंद्र सिंह चौहान शुक्रवार शाम को जोन-8 एवं 10 के कुछ क्षेत्रों में निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान सड़क पर गंदगी पड़ी मिली। इस पर जोन- 10 के अंतर्गत वार्ड नंबर-49 के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक/दरोगा नीतेश एवं जोन-8 के अंतर्गत वार्ड नंबर-48 के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुमित गजभिये को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 10-10 दिवस के वेतन काटे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को चेतावनी दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here