[ad_1]
बकरी खरीदार बनकर गांव में बैठे टीआई।
शहडोल की खैरहा पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 11 हजार केवी के लगभग 4 लाख के तार बरामद हुए हैं। आरोपियों ने उमरिया जिले के पाली थाना क्षेत्र के घुनघुटी, मुंदरिया में नई रेलवे लाइन (बंद लाइन) के तार चो
.
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि डेढ़-दो साल से लगातार क्षेत्र में बिजली के तार चोरी की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। स्थानीय कबाड़ चोरों से पूछताछ की गई, तभी यह बात सामने आई कि अनूपपुर जिले के तुम्मीवर गांव के कुछ लड़के अनूपपुर में रेलवे के बिजली तार चोरी में पकड़े गए थे। फिर इनकी पड़ताल शुरू की गई।
पुलिस की वर्दी या वाहन में जाने से कुछ हाथ नहीं लगा
तुम्मीवर गांव बैगा बहुल है। यहां पुलिस की वर्दी या वाहन में जाने से कुछ हाथ नहीं लग रहा था। इसलिए हमने फैसला किया कि जब तक ग्रामीणों से दोस्ती नहीं होगी, तब तक कुछ सुराग नहीं मिलेगा। इसके बाद थाना प्रभारी और हवलदार लगभग एक माह तक वेश बदलकर गांव में आवाजाही करते रहे। एक माह में 15 बार से ज्यादा दोनों गांव पहुंचे।
बच्चों ने बताया- कुछ लोग रात में जाते हैं, सुबह-सुबह लौट आते हैं
बकरी खरीदने के नाम पर कुछ ग्रामीण उनके संपर्क में आए। इस बीच कुछ बच्चों ने बताया कि गांव के कुछ लोग बिजली तार चोरी करने रात में जाते हैं और सुबह चले आते हैं। पुलिस को वहां से आरोपियों के नाम और मोबाइल नंबर मिल गए। जब इनकी मोबाइल की लोकेशन चेक की गई ताे वह घटनास्थल के पास मिली। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर पांचों आरोपियों को पकड़ लिया।
रस्से से शॉर्ट सर्किट कर काटते थे तार
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम लोग नायलोन का रस्सा, जिसमें कपड़ा लपेट कर तार के ऊपर फेंक देते थे। इसके बाद सभी तार को आपस में जोड़कर शॉर्ट सर्किट करा देते। जैसे बिजली गुल होती वैसे ही कटर, चाकू, गड़ासा से लकड़ी की गुटखा में तार को रखकर काट लेते थे।
इनकी हुई गिरफ्तारी
(1) दीपक कुमार चक्रवैस (34) निवासी बंगवार कॉलोनी थाना धनपुरी।
(2) नीरज बैगा (19) निवासी ग्राम तुम्मीवर, थाना चचाई, जिला अनूपपुर।
(3) संजू बैगा (28) निवासी ग्राम तुम्मीवर, थाना चचाई, जिला अनूपपुर।
(4) गुरु प्रसाद बैगा (22) निवासी तुम्मीवर, थाना चचाई, जिला अनूपपुर।
(5) अनिल बैगा (21) निवासी तुम्मीवर, थाना चचाई, जिला अनूपपुर।

बकरी खरीदार के वेश में खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह।

पुलिस ने आरोपियों से करीब 4 लाख का बिजली का तार बरामद किया है।
[ad_2]
Source link



