[ad_1]
पन्ना में अंतरराष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव में गुरुवार को श्री प्राणनाथ जी के मंदिर में श्रीजी की सवारी निकलेगी। प्रणामी सम्प्रदाय के प्रमुख तीर्थ पन्ना के पद्मावतीपुरी धाम में अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों
.
जो पूर्णिमा की रात 12 बजे अमृत वर्षा और श्री प्राणनाथ जी की सवारी में शामिल होंगे मध्य रात्रि 12 बजे बंगला जी दरबार साहब मंदिर से श्री जी की सवारी रासमंडल के लिए निकलेगी। प्राणनाथ ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि, प्रणामी धर्म का सबसे पवित्र धाम श्री गुम्बट जी मंदिर है। जिसके प्रांगण को ब्रह्म चबूतरा कहा जाता है।
यहीं पर श्री प्राणनाथ जी ने अपने परम स्नेही सुन्दरसाथ (भक्तों) को श्री राज जी-श्यामा जी की अलौकिक अखण्ड रासलीला, जागिनी रास का दर्शन कराया था। इसलिए इसे जागिनी लीला भी कहा जाता है। उसी समय से अन्तर्राष्ट्रीय शरदपूर्णिमा महोत्सव का यहां पर बड़े ही भक्ति भाव के साथ आयोजन किया जाता है।

कलेक्टर और एसपी व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर-एसपी
अंतर्राष्ट्रीय शरद पूर्णिमा महोत्सव को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने 2-3 माह पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। इन तैयारी में श्रद्धालुओं के लिए आवास व्यवस्था, लंगर व्यवस्था के साथ-साथ सुचारू रूप से आयोजित कार्यक्रम के लिए वाटरप्रूफ टेंट व्यवस्था की गई है। वहीं जिला कलेक्टर सुरेश कुमार और एसपी साईं कृष्ण थोटा मंदिर की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे।
[ad_2]
Source link

