[ad_1]
इंदौर की सराफा पुलिस ने रिंकू उर्फ रोहित को पकड़ा है।
इंदौर की सराफा पुलिस ने गुरुवार को 500 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी उज्जैन से इंदौर ड्रग लेकर आए थे। इसके पहले ही सराफा पुलिस ने उन्हें इलाके में घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस मामले में जल्द खुलासा करेगी।
.
डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक…
सराफा पुलिस ने छोटा पारस निवासी बालदा कॉलोनी और उसके साथी रिंकू उर्फ रोहित निवासी महावर नगर को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 500 ग्राम एमडी ड्रग मिली है। आरोपी उज्जैन के रास्ते इंदौर लेकर आए थे।

हत्या में उम्रकैद की सजा काट चुका है पारस
छोटा पारस छत्रीपुरा में एक चर्चित हत्याकांड को लेकर उम्रकैद की सजा काट चुका है। वह इस दौरान जेल से भी फरार हो चुका है। वह एक गैंग संचालित करता है। जिसकी अन्य गैंग से दुश्मनी है। वही जेल से छूटने के बाद भी वह द्वारकापुरी, छत्रीपुरा सहित अन्य इलाकों में सक्रिय था।
कुछ समय पहले उसने छत्रीपुरा में बडे़ पारस पर हमला किया था। वही क्राइम ब्रांच ने द्वारकापुरी इलाके में उसे पिस्टल के साथ भी पकडा था। वह जेल से छूटने के बाद नशे का कारोबार कर रहा था।
[ad_2]
Source link



