Home मध्यप्रदेश Third phase of butterfly survey begins in Kanha Tiger Reserve | कान्हा...

Third phase of butterfly survey begins in Kanha Tiger Reserve | कान्हा टाइगर रिजर्व में तितली सर्वेक्षण का तीसरा चरण शुरू: 17 से 20 अक्टूबर तक चलेगा सर्वेक्षण, 11 राज्यों से 80 वॉलिंटियर्स हो रहे शामिल – Mandla News

40
0

[ad_1]

कान्हा में आज से शुरू तृतीय तितली सर्वेक्षण

कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार से तितली सर्वेक्षण की शुरुआत हो रही है। यह सर्वेक्षण 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें 11 राज्यों के 80 वॉलिंटियर्स भाग लेंगे। इन वॉलिंटियर्स को पार्क कर्मियों के साथ कान्हा के कोर, बफर और फेन परिक्षेत्र के 40

.

तितलियों की प्रजातियों की गणना है सर्वे का मुख्य उद्देश्य

सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य तितलियों की विभिन्न प्रजातियों की गणना करना है। इस तरह के सर्वेक्षण से तितलियों के बारे में अधिक जानकारी इकट्ठा की जाती है और उनका अध्ययन किया जाता है। प्रतिभागी मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण की जानकारी को संकलित करेंगे और तितलियों की प्रजातियों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

नई प्रजातियों की खोज की उम्मीद

कान्हा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर (कोर) पुनीत गोयल ने बताया कि यह तितलियों का तीसरा सर्वेक्षण है। इससे पहले के सर्वेक्षणों में पार्क क्षेत्र में तितलियों की 140 प्रजातियों की पहचान की गई थी। उम्मीद है कि इस बार के सर्वे में कुछ नई प्रजातियों की खोज होगी, जिससे प्रजातियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here