Students are not getting drinking water in Anjad school | अंजड के स्कूल में स्टूडेंट्स को नहीं मिल रहा पेयजल: 2 साल से निजी वाटर कूलर से पी रहे पानी, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं – Barwani News

अंजड में सीएम राइज स्कूल में पेयजल व्यवस्था ठप्प पड़ी।
बड़वानी जिले की अंजड में सीएम राइज स्कूल में पिछले कई दिनों से पेयजल व्यवस्था ठप पड़ी है। स्टूडेंट्स निजी दुकान बाहर रखे वाटर कूलर से पीने का पानी ला रहे हैं। स्कल में करीब 800 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। पानी न होने से रोज इन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रह
.
स्थानीय निवासी अरूण गेहलोद ने स्कूल प्रबंधन सहित प्रशासनिक अधिकारियों से पानी की व्यवस्था बनाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि दो साल पहले भी मेरे पिताजी ने स्कूल स्टाफ से चर्चा कर इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ।
स्कूल के बाहर वाटर कूलर से पानी भर रहे छात्र।
स्कूल के बाहर एक सार्वजनिक प्याऊ है। जिसके पाइप को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। फिर इस पाइप को जोड़ा नहीं गया। टूटे नल से चौबीस घंटे पानी बहता रहता है। नगर परिषद से भी शिकायत की गई। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह समस्या लगभग 2 सालों से बनी हुई है।

स्टूडेंट्स को रोज पानी पीने स्कूल से बाहर जाना पड़ता है।
स्कूल के प्राचार्य अंतिम कुमार जैन ने बताया कि वर्तमान में सीएम राइस हाई स्कूल का नया बिल्डिंग बन रहा है। पुराने बिल्डिंग में रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जिसके तहत एक पानी की टंकी बनी हुई थी। उसको डिस्मेंटल कर वहां की छत को वाटरप्रूफ किया गया है।
अब वहां पर दो हजार लीटर की नई पानी की टंकी रखी जाएगी। इसलिए थोड़ी सी प्रॉब्लम हुई है। पीने के पानी की व्यवस्था कर रखी है। 2 मटके और रांजन भरवाई जा रही हैं। ताकि बच्चों को कोई समस्या नहीं आए। आने वाले 2 से 3 दिन में पानी की टंकी वहां रखी जाएगी और उसका कनेक्शन वापस कर दिया जाएगा। इसके बाद पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी।
Source link