Home मध्यप्रदेश Demand to ban illegal liquor | अवैध शराब पर रोक लगाने की...

Demand to ban illegal liquor | अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग: ग्रामीण बोले- राशन बेचकर शराब पी जाते हैं पुरूष, घर में करते हैं मारपीट, कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचे – Burhanpur (MP) News

39
0

[ad_1]

बुरहानपुर में नेपानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदनापुर के तहत आने वाले गांव पुरा के ग्रामीण और काफी संख्या में महिलाएं बुधवार दोपहर 2 बजे अफसरों से अवैध शराब विक्रय, शराब के ठेके बंद किए जाने की मांग लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।

.

ग्रामीणों ने कहा हमारे गांव में शराब की दुकानें बंद होना चाहिए। इससे बच्चे तक बिगड़ रहे हैं। उन पर गलत असर पड़ रहा है। घर के अधिकांश पुरूष शराब पीकर घर में पत्नी के साथ मारपीट करते हैं। गाली गलौज करते हैं। इसलिए अवैध शराब और शराब के ठेके बंद होना चाहिए।

ग्राम पुरा की रहने वाली राधा बाई ने कहा-गांव में अवैध शराब बिक रही है। ठेके भी हैं। ऐसे में महिलाओं के साथ शराब के कारण मारपीट हो रही है। मजदूरी लाकर खा, पी जाते हैं। ग्रामीण जसवंत ने कहा-ग्राम पुरा में नशा आम बात हो गई है। यहां तीन ठेके हैं। बच्चे काम धंधे नहीं करते। घर की महिलाएं काम पर गई की अनाज बेचकर शराब पी जाते हैं। गाली-गलौज, मारपीट करते हैं।

गांव के पूर्व सरपंच श्यामलाल भास्करे ने कहा गांव में नशा आम हो गया है। इसलिए महिलाओं के साथ शिकायत करने कलेक्टर कार्यालय आए हैं। गांव की दुकानों पर माल उतरता है। बच्चे भी बिगड़ रहे हैं। घर के पुरूष गल्ला, पानी भी बेचते हैं। शराब बेचने वाले कह रहे हम शराब नहीं बंद करेंगे। गांव में अवैध शराब भी बिक रही है। यह परेशानी बढ़ती जा रही है। घर में धांधली मचाते है। इस पर रोक लगना चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here