Home मध्यप्रदेश Thief arrested for breaking into ATM | ATM में तोड़-फोड़ करने वाला...

Thief arrested for breaking into ATM | ATM में तोड़-फोड़ करने वाला चोर गिरफ्तार: आरोपी के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज – datia News

34
0

[ad_1]

कोतवाली पुलिस ने आनंद टॉकीज रोड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को तोड़कर उसमें से रूपए लूटने के इरादे से घुसे चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को आदतन अपराधी बताया है। जिसके पास से पुलिस ने एक कट्टा और सरिया जब्त किया है।

.

पुलिस को सूचना मिली थी कि 14 अक्टूबर की रात आनन्द टाकीज रोड के पास लगे एसबीआई बैंक के एटीएम में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस कर चोरी की नियत से एटीएम मशीन की तोड़-फोड़ कर रहा था। मामला संज्ञान में आते ही थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गठित टीम ने आरोपी के पहचान का प्रयास किया तो आरोपी की पहचान मजर पिता नाजिम खान (27) साल निवासी आनंद टॉकीज के पास के रूप में हुई। जिसे 315 बोर के कट्टे और एक सरिया के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ दतिया और ग्वालियर जिले में लगभग 15 से अधिक मारपीट, शराब, आर्म्स एक्ट तथा कई गंभीर अपराध दर्ज है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here