[ad_1]

भिंड के कोतवाली क्षेत्र में बाइपास स्थित नई तहसील के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि
.
जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय दीपक भदौरिया पुत्र राकेश सिंह भदौरिया निवासी समीर नगर थाना देहात शाम छह बजे घर से जिम जाने की बात कहकर निकाला था। रास्ते में उसने अपने दोस्त 16 वर्षीय अर्शदीप भदौरिया पुत्र नारायण सिंह भदौरिया निवासी लहार रोड को भी साथ लिया। दोनों दोस्त स्कूटी से बाइपास पर जा रहे थे।
इसी दौरान नई तहसीलदार के पास अज्ञात वाहन ने सामने से स्कूटी को टक्कर मार दी। दीपक के सिर के ऊपर से पहिया निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अर्शदीप को ग्वालियर रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी अरुण उइके, कोतवाली टीआई प्रवीण चौहान और देहात टीआई मुकेश शाक्य मौके पर पहुंच गए थे।
[ad_2]
Source link



