Home मध्यप्रदेश Pandit Dhirendra Shastri Statement After Breaking Silence Governments Should Only Create Two...

Pandit Dhirendra Shastri Statement After Breaking Silence Governments Should Only Create Two Castes Rich And P – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Pandit Dhirendra Shastri Statement After Breaking Silence Governments Should Only Create Two Castes Rich and P

पंडित धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बागेश्वरधाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। जहां बागेश्वरबाबा ने सीधा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सरकारों को ज्यादा जाति बनाने का शौक है तो गरीब और अमीर सिर्फ दो ही जाति बनाएं। वहीं, उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending Videos

ऐसा नहीं कि बाबा बागेश्वर ने पहली बार बयान दिया है। सुर्खियों में बने रहने के लिए वह अपनी झोली से नए-नए बयान निकालते और जारी करते रहते हैं और उन बयानों का देश-दुनिया में काफी असर होता है। अब भारत की गली-गली में केवल बजरंग बली की चलेगी, अगर तुम राम के नहीं तो किसी काम के नहीं। उन्होंने कहा कि हमने नौ दिनों में तैयारी कर ली है कि अब भारत में जात-पात, भेद-भाव, ऊंच-नीच, छुआछूत को हम मिटाकर रहेंगे। हमने भारत में तैयारी कर ली है।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, सरनेम तो सबके रहेंगे। लेकिन अब सरकार को दो ही जातियां बनानी चाहिए, अगर सरकार को जाति बनाने का शौक है तो दो जाति बना दी जानी चाहिए एक अमीर की और एक गरीब की। ताकि भारत का विकास हो भारत समृद्ध हो, ताकि गरीबों के साथ अन्यान और अत्याचार न हो। भारत में वर्तमान में हो रहे अंधविश्वास को इसी बल पर रोका जा सकता है। कोई भी सरकार काम नहीं करेगी। अब तुम्हें खुद सरकार बनना पड़ेगा। केवल बागेश्वर बाबा हिंदू राष्ट्र नहीं बना पाएंगे। अब भारत के प्रत्येक युवा भाई बहन को बागेश्वर बाबा बनना पड़ेगा तभी देश हिंदू राष्ट्र बनेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here