Home मध्यप्रदेश A Young Man Who Had Gone To Immerse The Idol Of Maa...

A Young Man Who Had Gone To Immerse The Idol Of Maa Durga In Tikri Died – Madhya Pradesh News

36
0

[ad_1]

A young man who had gone to immerse the idol of Maa Durga in Tikri died

युवक की मौत
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


सीधी जिले के ग्राम टिकरी में मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन करने गए एक व्यक्ति की मौत हो गई। माता की मूर्ति का विसर्जन करने के बाद वह नहाने के लिए कुछ दूर पर चला गया, लेकिन जैसे ही कुछ दूर गया तो तेज बहाव की वजह से वह बहता चला गया और उसकी नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई। जानकारी लगते ही आसपास के लोग दौड़े, लेकिन उसके शव का पता नहीं चला। जहां जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई। जहां कड़ी मशक्कत के बाद उसे 9:30 बजे बाहर निकाल लिया गया।

Trending Videos

दरअसल यह पूरा मामला आज शनिवार की देर शाम का बताया गया है। शाम 6 बजे मूर्ति विसर्जन करने के बाद नहाने के लिए ग्राम परासी का रहने वाला रिंकू यादव (22) गया हुआ था। जहां नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और वह नदी के तेज बहाव में बहता चला गया। आसपास के लोग बचाने के लिए नदी में कूदे है, लेकिन उसे बचा न पाए। इसके बाद 3 घंटे तक उसके शव का पता नहीं चल पाया था। जहां एसडीआरएफ की टीम और ग्रामीणों की मदद से उसके शव को 9:30 के बाद बाहर निकाल लिया गया।

पूरे मामले को लेकर टिकरी चौकी प्रभारी एएसआई प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना जैसे ही घाटी, हमने तत्काल इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी। जहां मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाल लिया गया है। साथ ही मृतक के पिता भाई लाल यादव को सूचना दी गई है और वह मौके पर पहुंच गए हैं और उन्हें शव को सुपुर्द कर दिया गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here