देश/विदेश
कौन थे बाबा सिद्दीकी? जिन्होंने सलमान और शाहरुख खान की कराई थी दोस्ती

मुंबई. मुंबई में बाबा सिद्दीकी की आज गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी 1999, 2004 और 2009 में लगातार तीन बार विधायक रहे और उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम और एफडीए राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था. 8 फरवरी 2024 को उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. बाद में वे 12 फरवरी 2024 को अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उनको सलमान खान और शाहरुख खान का दोस्ता माना जाता था. ये भी कहा जाता है कि दोनों सितारों में एक बार फिर से दोस्ती करवाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थी. उनकी इफ्तार पार्टी में मशहूर सितारे शिरकत करते थे.
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 23:07 IST
Source link