Home मध्यप्रदेश Controversy over writing Harijan Mohalla in Harda | हरदा में हरिजन मोहल्ला...

Controversy over writing Harijan Mohalla in Harda | हरदा में हरिजन मोहल्ला लिखने पर विवाद: निर्माणाधीन चबूतरे की शिला पर लिखा था; विधायक बोले- भूमि पूजन से पहले ही हटवाया – Harda News

39
0

[ad_1]

भूमि पूजन शिला पर लिखा था हरिजन शब्द।

नकवाड़ा गांव में विधायक निधि से बनाए जा रहे चबूतरे को लेकर विवाद हो गया है। इसके भूमि पूजन के शिला पर अनुसूचित जाति मोहल्ले के स्थान पर हरिजन मोहल्ले लिखे जाने पर भीम आर्मी ने आपत्ति जताई है। साथ ही क्षेत्रीय विधायक डॉ आरके दोगने पर एफआईआर दर्ज करने

.

एससी-एसटी युवा संगठन के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे ने बताया कि हरदा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम नकवाड़ा में दो लाख रुपए की विधायक निधि से एक चबूतरे का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूमि पूजन के शिलालेख पर हरिजन शब्द का प्रयोग किया गया। इसका विरोध करने के बाद उक्त शिला को हटाया गया था।

पवारे का कहना है कि इसको लेकर विधायक पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इसके साथ ही कई युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी मामले पर विधायक का विरोध जताते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर भी जताया गया विरोध

सोशल मीडिया पोस्ट पर भी जताया गया विरोध

विधायक बोले- भूमि पूजन से पहले हटा लिया गया मामले को लेकर विधायक डॉ आरके दोगने का कहना है कि वे सर्व समाज का सम्मान और आदर करते हैं। ये शिला पंचायत की ओर से बनवाया गया था, जिसमें गलती होने पर लगने के पहले ही जनपद उपाध्यक्ष गौरी शंकर शर्मा ने हटा दिया था। उधर, जनपद उपाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि शिला को भूमि पूजन के पहले ही हटा लिया गया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here