Shivpuri Farmers Got Angry Getting Low Prices For Peanuts Accused Mandi Employees Of Colluding With Traders – Amar Ujala Hindi News Live

किसानों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शिवपुरी जिले की मंडियों में इस समय मूंगफली की अच्छी आवक हो रही है। इस इलाके में मूंगफली का उत्पादन बड़े स्तर पर किसानों द्वारा किया जाता है। इसी बीच पिछोर की कृषि उपज मंडी में मूंगफली के दाम कम मिलने से नाराज किसानों ने चक्का जाम कर दिया। मंडी गेट के बाहर चक्का जाम करते हुए किसानों का आरोप था कि यहां पर व्यापारियों द्वारा किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। किसानों का कहना था कि कम दाम लगाकर उनकी उपज खरीदी जा रही है, जबकि उनकी लागत भी इस मूल्य में नहीं निकल रही है।
पिछोर की कृषि उपज मंडी के गेट के बाहर कम दाम मिलने से नाराज किसानों ने आरोप लगाया कि पिछोर कृषि उपज मंडी के कर्मचारी व्यापारियों के साथ मिले हुए हैं। यहां पर किसान जब अपनी फसल तैयार कर बेचने के लिए आता है तो उनके कम दाम लगाए जाते हैं। मंडी कर्मचारियों से जब इसकी शिकायत की जाती है तो कोई सुनवाई नहीं होती। किसानों का कहना था कि व्यापारी उनकी उपज का कम दाम दे रहे हैं, जिसमें उनकी लागत भी नहीं निकल रही। मंडी के अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
चक्का जाम की सूचना मिलते ही पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी
पिछोर की कृषि उपज मंडी के बाहर किसानों को मूंगफली के सही दाम न मिलने के बाद चक्का जाम की खबर मिलते ही तहसीलदार शिवशंकर गुर्जर और पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। लेकिन किसानों ने इन अफसरों के सामने भी मंडी कर्मचारी व व्यापारियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और थाना प्रभारी ने किसानों को समझाया और दो घंटे बाद यह चक्का जाम खोला गया।
मंडियों में बड़े पैमाने पर मूंगफली की आवक
शिवपुरी जिले में मूंगफली का अच्छा उत्पादन होता है। जिले के करैरा, पिछोर, भौंती, बामौरकलां, दिनारा और शिवपुरी मंडी में इस समय मूंगफली की जोरदार आवक हो रही है। वहीं, दूसरी ओर किसानों को कम दाम मिल रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रही है।
Source link