देश/विदेश
पायलट बना फरिश्ता, मौत के मुंह से लौटे 141 यात्री

Tiruchirappalli-Sharjah Flight: तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने शारजाह के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट के टेकऑफ करते ही उसमें टेक्निकल ग्लिच का पता चल गया. ऐसे में विमान को वापस से जमीन पर उतारना टेढ़ी खीर हो गया. दरअसल, विमान के पिछले पहिये में दिक्कत आई थी. पायलट को जब इसका पता चला तो उन्होंने धैर्य और समझदारी का परिचय देते हुए विमान को आसमान में तब तक घुमाया जब तक कि फ्यूल सेफ लेवल तक नहीं पहुंच गया. इस बीच विमान का पहिया भी ठीक हो गया. इसके बाद विमान की सेफ लैंडिंग कराई गई.
Source link