Mp Crimes News Congress Leader Kaleem Khan Shot Dead In Ujjain Wife Son Arrested In Connection – Amar Ujala Hindi News Live

उज्जैन में कांग्रेस के पूर्व पार्षद की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज नवरात्र के आखिरी दिन लोग मां की आरधना के लिए सुबह-सुबह जागे। लोग पूजा की तैयारियों में लगे हुए थे, इसी बीच शहर का नीलगंगा थाना क्षेत्र की वजीर पार्क कॉलोनी में तेज धमाका हुआ। यह आवाज थी गोली चलने की और यह गोली मारी गई थी, कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू को। गोली लगने से गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन इसका आभास उन्हें करीब एक सप्ताह पहले ही हो गया था। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि गुड्डू की पत्नी और उसके बेटों ने ही अंजाम दिया है। पुलिस ने पत्नी नीलोफर और छोटे बेटे आसिफ को गिरफ्तार कर लिया। बड़ा बेटा अभी फरार है।
जानकारी के अनुसार वजीर पार्क कॉलोनी में रहने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद कलीम खान उर्फ गुड्डू देर रात तक जाग रहे थे। परिवार के सदस्यों से गुड्डू की बात भी हुई थी। सुबह पांच बजे गुड्डू के घर से तेज धमाके की आवाज आई। आसपास के लोग और गड्डू के रिश्तेदार जम्मू उनके मकान पर पहुंचे। इस दौरान पत्नी नीलोफर ने जम्मू को बताया कि गुड्डू को किसी ने गोली मार दी है। इसके बाद नीलोफर अपने बेटे आसिफ के साथ फरार हो गई। रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने नीलगंगा थाना पुलिस को सूचना दी।
तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। नीलगंगा थाना पुलिस परिजनों के बयान ले ही रही थी, इस दौरान उन्हें मृतक गुड्डू कलीम की पत्नी नीलोफर, बेटे दानिश और आसिफ के भागने की जानकारी लगी। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए एक्टिव हुई, कुछ ही देर में पुलिस की टीम ने नीलोफर और छोटे बेटे आसिफ को गिरफ्तार कर लिया, बड़ा बेटा दानिश फरार है।
Source link