[ad_1]
सामान्य सभा की बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्य।
निवाड़ी के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत की अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई।
.
इस बैठक में यथार्थ हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा आयुष्मान कार्डधारी मरीजों से चिह्नित बीमारियों के इलाज में ज्यादा रुपए लिए जाने की मिल रही शिकायतों पर हंगामा हुआ। इस पर सीएमएचओ एसआर रोशन को जांच करने और चिह्नित बीमारियों के हॉस्पिटल के सामने सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
12 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचित करन का लक्ष्य
बैठक में सरोज राय ने सदन को बताया कि शासन द्वारा जामनी और बेतवा नदी पर सरसोरा बांध निर्माण के लिए शासन स्तर से स्वीकृति की कार्रवाई चल रही है। इस बांध के निर्माण से निवाड़ी जिले की 12 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होने का लक्ष्य है, जिसको लेकर केन बेतवा लिंक परियोजना में पृथ्वीपुर और निवाड़ी ब्लॉक के गांवों के अलावा टेहरका क्षेत्र के ग्रामों को परियोजना में जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया।

विकास कार्यों के प्रस्तावों पर चर्चा करते जिला पंचायत सदस्य।
बैठक में गांवों में बेहतर आवागमन के लिए सड़कें स्वीकृत किए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए वीरसागर से बनियानी मार्ग, कुलुवा पंचायत भवन से सामुदायिक भवन तक डामरीकरण, देवा की पुलिया से मजल रोड तक का मार्ग आदि ऐसे कुल 11 मार्ग है, जिनके प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे।
कृषि क्षेत्र में लिए फैसले
रबी की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में उन्नत किस्मों के बीज, बीज उपचार की दवाइयां और खाद की पर्याप्त उपलब्धता करने के लिए उपसंचालक कृषि को निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले में नकली खाद-बीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले के कई ग्रामों में विद्युत ट्रांसफार्मर जो जल चुके हैं उनके भी सुधार के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसानों को सुविधा मिल सके और जिले में कृषि बुआई के क्षेत्रफल में वृद्धि हो सके।
बैठक में ये हुए शामिल
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद राय, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहन सक्सेना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ग्यादीन अहिरवार, सांसद प्रतिनिधि राजेश पटेरिया, पृथ्वीपुर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश दांगी, जिला स्तरीय अधिकारी और जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहें।
[ad_2]
Source link



