[ad_1]
जिले के सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने निदान के कुआं के पास कोल्ड फैक्ट्री के पीछे एक कार से 57 हजार रूपए कीमत की देसी शराब जब्त की है।
.
इस दौरान पुलिस को देख आरोपी मौके से भाग निकला है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज के आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर की है।
आरोपियों की तलाश जारी
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निदान के कुआं के पास कोल्ड फैक्ट्री के पीछे एक बिना नंबर की सफेद रंग की कार खड़ी है। जिसमें देसी शराब की पेटी रखी हुई है। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख कार का चालक मौके से भाग निकला। आसपास पूछताछ करने पर भागे हुए व्यक्ति की पहचान अतुल प्रजापति निवासी सेवड़ा चुंगी के रूप में हुई है। जिसकी तलाश की जा रही है।

इसी कार से पुलिस ने अवैध शराब जब्त किए है।
पुलिस को कार से देसी प्लेन शराब की 19 पेटियां मिली। हर पेटी में शराब के 50 क्वार्टर है। यहां से करीब 171 लीटर शराब जब्त किए गए है। जिसकी कीमत 57 हजार रूपए आंकी गई है। शराब और कार को जब्त कर आरोपी अतुल प्रजापति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
[ad_2]
Source link



