[ad_1]
नवरात्र पर्व के दौरान खरगोन शहर में 10 से ज्यादा जगह गरबा रास सहित धार्मिक प्रस्तुतियाें का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को ज्योति नगर के गरबा पंडाल में रात 9 बजे गरबा रास के बीच श्रीरामचरित्रम नाट्य की प्रस्तुति हुई।
.
इस दौरान मंच पर श्रीराम दरबार और पंडाल परिसर में रामजी की सवारी निकली। नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह के निदेशक संजय महाजन और टीम ने भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित श्रीरामचरित्रम नाटिका की प्रस्तुति दी।
समिति संयोजक इंजीनियर नितिन मालवीय ने बताया कि इस अवसर पर गणगौर और पनिहारिन की प्रस्तुतियां भी हुई। महाजन ने नृत्य में अपनी भाव भंगिमा से नृत्य कला का प्रदर्शन किया।

नटेश्वर नृत्य संस्थान बड़वाह के निदेशक संजय महाजन श्रीरामचरित्रम नाटिका की प्रस्तुति दी।
मैं हूं अभिमन्यु अभियान के तहत दिलाई शपथ
जिले में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा का माहौल देने खरगोन पुलिस का मैं हूं अभिमन्यु अभियान चल रहा है। ज्योति नगर के गरबा पंडाल के मंच से अभियान की शपथ दिलाई गई। एसपी धर्मराज मीना और समाजननों ने स्वर्ण मंदिर में विराजित खरगोन की महारानी की महाआरती की।


[ad_2]
Source link



