Home मध्यप्रदेश Completeness campaign concluded in Rajgarh | राजगढ़ में संपूर्णता अभियान का समापन:...

Completeness campaign concluded in Rajgarh | राजगढ़ में संपूर्णता अभियान का समापन: सांसद नागर बोले- मजबूर को मजबूत बनाने का कार्य कर रही सरकार – rajgarh (MP) News

39
0

[ad_1]

नीति आयोग की ओर से संचालित आकांक्षी जिले में शामिल राजगढ़ में बुधवार को अभियान का समापन किया गया। 8 जुलाई से 30 सितंबर तक चले इस कार्यक्रम में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया गया।

.

बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित संपूर्णता अभियान की सांसद रोडमल नागर ने अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी देश को मजबूत बनाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति को मजबूत बनाने की सोच के साथ काम कर रहे हैं।

सांसद नागर बोले- मजबूर को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही सरकार

उनका उद्देश्‍य देश के हर व्‍यक्ति को आत्‍मनिर्भर, स्‍वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। मौजूदा सरकार हर मजबूर को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। सांसद नागर ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत जिले में जो उपलब्धि हासिल की गई है, उसको निरंतर बरकरार रखने की जरूरत है।

कार्यक्रम में विधायक राजगढ अमरसिंह यादव, खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष चंदरसिंह सौंधिया सहित कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्‍य मिश्रा और मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी और अन्य मौजूद रहे।

आकांक्षी कार्यक्रम की देन है मेडिकल कॉलेज

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समाज के अंतिम पंक्ति के व्‍यक्ति के विकास की सोच लेकर काम कर रहे हैं। इसी के तहत जिले को आकांक्षी जिले के रूप में शामिल किया गया है। जिले में मेडिकल कॉलेज, सिंचाई और नल-जल योजनाओं की उपलब्‍धता आकांक्षी कार्यक्रम की देन है।

वहीं खिलचीपुर विधायक हजारी लाल दांगी ने कहा कि सरकार की इस महत्‍वपूर्ण योजना के अंतर्गत जिले के जीरापुर विकासखण्‍ड़ का आकांक्षी विकासखण्‍ड़ के रूप में चयन किया गया है। प्रसन्‍नता का विषय हैं कि सभी विभागों ने निर्धारित लक्ष्‍यों को पूरा करने में सहयोग और समर्पण के साथ काम किया है।

कलेक्‍टर बोले- दूरस्‍थ क्षेत्रों में सेवा वितरण में सुधार करना लक्ष्य

कार्यक्रम में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा कि आकांक्षी जिले और ब्‍लॉक कार्यक्रम दोनों ही शासन में सुधार पर ध्‍यान केंद्रित करते हैं। भारत के कम विकसित जिले और ब्‍लॉक में नागरिकों के जीवन की गुणवत्‍ता को बढ़ाना और दूरस्‍थ क्षेत्रों में सेवा वितरण में सुधार करना इस कार्यक्रम का लक्ष्‍य है।

कार्यक्रम की शुरुआत में CEO जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्‍वी ने रूप रेखा प्रस्‍तुत की। अभियान से जुड़े स्‍वास्‍थ्‍य, महिला और बाल विकास विभाग, कृषि और एनआरएलएम के अधिकारियों ने सम्‍पूर्णता कार्यक्रम में अर्जित लक्ष्‍यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here