Raid on hotels and shops in Shajapur | शाजापुर में होटलों और दुकानों पर छापामार कार्रवाई: खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम ने एक बेकरी को किया सील – shajapur (MP) News

शाजापुर में खाद्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज (बुधवार) को शहर के कई होटलों और दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। करीब 5 बजे सोमवारिया बाजार स्थित मोम्स बेकरी पर एक्सपायरी डेट का सामान, खराब प्याज और बटर में मकड़ी पड़ी हुई मिली। यहां पर गंदगी भ
.
जिला प्रशासन बेकरी की दुकान को सीज करने में जुटा।
हेमू पार्षद की दुकान,यादव मिष्ठान, अमूल पार्लर,आदर्श मिष्ठान,श्री राम राबड़ी, सांवरिया स्वीट्स,हीरा स्वीट्स सहित कई होटलों और दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई, रबड़ी और दूसरी खाद्य सामग्रियों के सैंपल लिए, जांच टीम ने इस दौरान दुकानों के लाइसेंस चेक करने के साथ ही कोल्ड-ड्रिंक और अन्य बोतल बंद पेय पदार्थो और डब्बा बंद खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट और दूसरे मानकों की जांच भी की।
बाजार में कई जगह दूषित और खुले परिसर में खाद्य सामग्री बनने के साथ साफ सफाई का अभाव भी दिखा। इस पूरी कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार, जिला खाद्य अधिकारी सहित प्रशासन की टीम के कई अधिकारी मौजूद थे। बाजार में जांच टीम के अचानक पहुंचने से दुकानदारों में हड़कंप देखा गया।

छापामार कार्रवाई के दौरान एक्सपायरी मिठाईयां हुई बरामद।
नायब तहसीलदार नाहिता अंजुम के मुताबिक दशहरा एवं दिवाली त्योहारों के मद्देनजर पिछले तीन दिनों से खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई में जुटी है और दुकानदारों को साफ सफाई रखने और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, इसी के साथ ही होटलों और अन्य दुकानों से लिए गए खाद्य सामग्री के सैंपलों को जांच के लिए लेब में भेजा जा रहा है।
Source link