Home मध्यप्रदेश Agricultural Extension Officer Association submitted a memorandum to the Chief Minister |...

Agricultural Extension Officer Association submitted a memorandum to the Chief Minister | कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन: 06 सूत्रीय रखी मांग; भोपाल में प्रदर्शन की दी चेतावनी – Dindori News

40
0

[ad_1]

06 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार को कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में 06 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के नाम एसडीएम राम बाबू देवांगन को ज्ञापन सौंपा।

.

ज्ञापन का उल्लेख करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सेन ने बताया कि कृषि विस्तार अधिकारी पद और सर्वेयर की पदोन्नति कृषि विकास अधिकारी के पद पर होती है। इसलिए कृषि विस्तार अधिकारियों का ग्रेड पे बढ़ाया जाए। दूसरे विभागों में पदोन्नति की जा रही है लेकिन कृषि विभाग में नहीं की जा रही है।

नव नियुक्त कृषि अधिकारियों को पहले वर्ष 70 और दूसरे वर्ष 80 प्रतिशत तीसरे में 90 और चौथे वर्ष 100 प्रतिशत वेतन के स्थान पर दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के आदेश जारी किए जाए। विभाग में नौकरी शुरू करने के बाद विभागीय अनुमति लेकर ग्रेजुएट कृषि विस्तार अधिकारियों को नियुक्ति दिनांक से समय वेतनमान का लाभ दिया जाए।

20 वर्षों से कृषि विस्तार अधिकारियों को स्थायी यात्रा भत्ता 300 रुपए हर महीने दिया जा रहा है। उसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए किया जाए। कृषि विस्तार अधिकारियों को पटवारी के समान एडिशनल भत्ता 500 की जगह 1 हजार रुपए और एग्रिस्टेक 4 हजार हर महीने दिए जाए। अगर मांगों का समय में समाधान नहीं हुआ तो 17 अक्टूबर को भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मूलचंद बच्चेल, साधना टेकाम, ओमकार मरावी, भरत सैयाम, शैलेंद्र चौबे, पी एल बरकडे, दीपा कुलेश मौजूद रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here