Home मध्यप्रदेश Soybean prices in the markets are lower than the support price |...

Soybean prices in the markets are lower than the support price | मंडियों में सोयाबीन के समर्थन से भी कम दाम: किसानों में नाराजगी, सरकार 25 अक्टूबर से करेगी खरीदी; किसान बोले- घाटा हो रहा – Sehore News

19
0

[ad_1]

सीहोर में कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है। वहीं शासन स्तर पर सोयाबीन उपार्जन की भी तैयारियां की जा रही हैं। जिले में आगामी 25 अक्टूबर से वेयर हाउस केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी किसानों से की जाएगी। ऐसे में हाल फिलहाल किस

.

उल्लेखनीय है कि सरकार किसानों से सोयाबीन उपज समर्थन मूल्य पर 4892 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी। कृषि उपज मंडी में सोयाबीन बेचने आए ग्राम डोडी के किसान रामस्वरूप मीणा का कहना है कि किसानों को अभी रुपए की जरूरत है, किसानों को फसल कटाई का भुगतान करना है, खाद भी लेना है, हमारे क्षेत्र में पानी की कमी है इसलिए जल्दी रिलाई करना है। किसानों के कई प्रकार के खर्च रहते हैं। सरकार अक्टूबर 25 से समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी, जब तक अधिकांश किसान अपनी उपज बेच देंगे।

छोटे किसान परेशान ग्राम उडी के किसान का कहना है कि कम जमीन वाले किसानों की आय उतनी नहीं होती। उन पर कर्ज भी होता है। मंडी में अभी 4200 से लेकर 4600 तक सोयाबीन व्यापारी खरीद रहे हैं। जबकि समर्थन मूल्य 4892 है। जल्दी खरीदी शुरू हो तो छोटे किसानों को फायदा मिलेगा। 25 अक्टूबर तक कई किसान अपनी उपज बेच चुके होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here