Home मध्यप्रदेश Chhatarpur: The Absconding Accused In The Minor Rape Case Opened Fire In...

Chhatarpur: The Absconding Accused In The Minor Rape Case Opened Fire In The Victim’s House; Old Man Dies – Amar Ujala Hindi News Live

38
0

[ad_1]

Chhatarpur: The absconding accused in the minor rape case opened fire in the victim's house; Old man dies

रेप पीड़िता के घर में घुसकर चलाई गोलियां
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरहा गांव में दुष्कर्म के एक आरोपी ने नाबालिग पीड़िता के घर में घुसकर गोली मार दी। घटना में पीड़िता के बुजुर्ग दादा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका चाचा गंभीर रूप से घायल है। घटना में नाबालिग पीड़िता भी घायल हुई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार लगभग दो माह पहले मौराहा गांव में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ गांव में ही रहने वाले 30 वर्षीय भोला अहिरवार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

दो माह से था फरार

बता दें कि आरोपी पिछले दो माह से फरार था और पीड़ित परिवार पर लगातार राजीनामा को लेकर दवाब बना रहा था। आरोप हैं कि पीड़ित परिवार जब राजीनामा को लेकर तैयार नहीं हुआ तो आरोपी सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे अपने 3-4 आत्थियों के साथ अवैध हथियारों से लैस होकर पीड़िता के घर में घुसा। घर के बाहर छोटी सी दूकान खोले उसके दादा कुर्सी कर बैठे थे उसने रोका तो उसे गोली मार दी। जिससे वह वहीं ढेर हो गया। फिर वह घर के अंदर गया तो पीड़िता कमरे में पोंछा लगा रही थी तो उसने उस पर पर भी फायर किया पर वह मिस हो गया तो उसने कट्टे की बट और लात घूंसों से उस पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घर में मौजूद उसकी बहन ने बचाने के लिए चिल्लाया तो वह घर से बाहर भाग निकला और घर से कुछ दूरी पर उसका चाचा आ रहा था। उसे भी गोली मार दी और अपने साथियों के साथ भाग गया।

एक की मौत, दो घायल, 1 ग्वालियर रेफर

घटना में पीड़िता के दादा की मौत हो चुकी है। चाचा और पीड़िता खुद घायल हैं जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से उसके चाचा की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

पुलिस पर आरोप

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट की थी, पर आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गई और वह लगातार परिवार को धमका रहा था। हमने पुलिस से कई बार कहा पर पुलिस ने नहीं सुनी और अब यह घटना अहो गई। अगर आमय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो यह वारदात न होती।

मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन का कहना है कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है। आरोपी भोला अहिरवार पर पहले से ही नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला दर्ज है और वह उसी में राजीनामा को लेकर दवाब बना रहा था। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम बना दी गई है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here