[ad_1]
सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर भव्या मित्तल ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले के सभी विभागों के अफसर मौजूद थे। इस दौरान कलेक्टर ने कहा- सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाए।
.
शिकायतों का त्वरित निराकरण कराएं। ग्रामीण क्षेत्रों खासकर धूलकोट, बोरी सहित अन्य जगहों से आ रही हैंडपंप, पीने के पानी की समस्या का निराकरण कराएं। गांवों में भी शुद्ध जल वितरण हो। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों की बारी बारी समीक्षा की।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख, एडीएम वीर सिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर अजमेर सिंह गौड़, नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला, बुरहानपुर एसडीएम पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार, वन विभाग एसडीओ अजय सागर, नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर भव्या मित्तल ने अधिकारियों की बैठक ली।
जल समस्या का निराकरण करें पीएचई अधिकारी
बैठक में कलेक्टर ने पीएचई अफसरों से ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपंप, जल वितरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कुछ काम करीब 6 माह से अधिक लेट होने पर नाराजगी भी जताई। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में बुरहानपुर आगे रहा है, लेकिन अभी शिकायतें पेंडिंग चल रही है। उसका समय सीमा में निराकरण किया जाए।
हर सप्ताह होती है, समीक्षा बैठक
बता दें कि कलेक्ट्रेट में हर सप्ताह समय सीमा की समीक्षा बैठक होती है। इसमें पेंडिंग विभागीय कामों की मॉनिटरिंग कर कलेक्टर अफसरों से चर्चा कर पेंडिंग कामों को पूरा करने के निर्देश देतीं हैं। इस दौरान विभागीय अफसरों से अधूरे निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
[ad_2]
Source link



