[ad_1]
बालाघाट में सोमवार को नगर के एक निजी लॉन में कुलदेवी सच्चियाय माता का पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 108 कन्याओं का कन्या भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम श्री सच्चियाय माता सेवक संघ और वैद्य परिवार गत दो वर्षों से आयोजित करवा रहा है। कार्यक्रम म
.
सोमवार शाम को चुनरी यात्रा प्रवीण चौरड़िया के यहां से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से वैद्य लॉन पर पहुंचेगी। जहां श्री सच्चियाय माता को चुनरी अर्पण कर 56 भोग चढ़ाया जाएगा। रात्रि में सूरत के गायक कलाकार नितेश बाफना की भक्ति संध्या का आयोजन किया गया है।

सच्चियाय माता सेवक संघ ने कराया 108 कन्याओं का कन्या भोजन
[ad_2]
Source link

