देश/विदेश

मुझे भूमिहार से यादव क्यों बना दिया…बिहार जमीन सर्वे में पूर्व सांसद की बदल दी गई जाति, सीएम नीतीश को लिखी चिट्ठी

हाइलाइट्स

जहानाबाद में जमीन सर्वे में पूर्व सांसद जगदीश शर्मा की जाति ही बदल दी गई. भूमिहार से यादव जाति के बनाए जाने पर सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी.

राजीव रंजन विमल/जहानाबाद. बिहार जमीन सर्वे में जगह-जगह से गड़बड़ियों की खबरें सामने आ रहीं हैं. नई इंट्री में भूमिहार की जगह उपनाम यादव कर देने का एक मामला प्रकाश में आया है. इसके साथ कई तरह की और गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. जमीन सर्वे में हुई गड़बड़ियों को लेकर जहानाबाद के पूर्व सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उनकी जाति भूमिहार है, लेकिन नई इंट्री में यादव बना दिया गया है. पूर्व सांसद की शिकायत पर सीएम सचिवालय तत्काल हरकत में आया है और राजस्व और भूमि सुधार विभाग को इसमें सुधार का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा पत्र- बता दें कि जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा घोसी प्रखंड के कोर्रा गांव के रहने वाले हैं. जगदीश शर्मा घोसी से 6 बार विधायक और जहानाबाद से एक बार सांसद रह चुके हैं. उनकी पत्नी शांति शर्मा और पुत्र राहुल शर्मा भी घोसी से एमएलए रह चुके हैं. ऐसे राजनीतिक दिग्गज के साथ जमीन सर्वे में इतनी बड़ी गलती से सभी हैरान हैं.

पूर्व सांसद जगदीश शर्मा को जमीन के कागज में ग्वाला यानी यादव जाति का बताया गया है जबकि वह भूमिहार जाति से आते हैं.

सर्वे के अभिलेख में रैयत जगदीश शर्मा पिता स्वर्गीय कामता शर्मा की जाति ग्वाला (यादव) दर्शायी गयी है, जबकि पूर्व सांसद भूमिहार जाति से आते हैं. सर्वे के अभिलेख में जिले के नामचीन राजनीतिक हस्ती की गलती चर्चा का विषय बन गया है.

रैयतों से जमीन छीनने का चल रहा प्रयास
पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने सीएम को पत्र लिखकर जमीन सर्वे में कई खामियों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पत्र में कहा है कि सर्वे के प्रथम चरण में अमीन ग्राम में जाकर एक-एक परिवार के साथ मिलकर उसके जमीन पर जाकर प्लॉट खाता की पहचान कर जमीन मालिक का नाम उसके समक्ष दर्ज करता तो गड़बड़ी की संभावना नहीं होती. उन्होंने पत्र में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड में नरमा, किसुनपुर, बिसुनपुर सहित कई गांवों में जमीन बकाश्त बताकर उसे रैयतों से छिनने का प्रयास चल रहा है.

पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने जमीन सर्वे में हो रही ग़ड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.

बंदोबस्त जमीन की रसीद काटने का दिए सुझाव
पूर्व सांसद ने पत्र में कई जमीन सर्वे को लेकर कई सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिन रैयतों के पास बकाश्त एवं मालिक जमीन का कागज है, उसे उस रैयत के नाम कर अविलम्ब रसीद काटने का आदेश दिया जाए. कागजातों में त्रुटि निवारण के लिए तिथि निर्धारित कर एक-एक ग्राम में शिविर लगाकर स्थल पर ही निराकरण कराया जाए. पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने सर्वे में अपने साथ हुए घोर अनियमितता का जिक्र करते हुए कहा है कि इसका प्रमाण इस बात से हो जाता है कि जिले एवं प्रांत के चर्चित व्यक्ति की जाति ही बदल दी जाती है.

पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के पत्र पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने भी संज्ञान लिया है.

क्या कहते हैं जदयू के महासचिव मनीष वर्मा
हालांकि, इस तरह की गड़बड़ियों पर पूर्व नौकरशाह और जेडीयू नेता मनीष वर्मा ने कहा कि सर्वे का काम अभी प्रारंभिक स्तर पर है. कई जगहों से गड़बड़ियां सामने आ रहीं हैं. कई चरणों में इसका काम होना है और आगे चलकर सब सही हो जाएगा. बता दें कि बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है और इसमें कई तरह की गड़बड़ियों के साथ ही भ्रष्टाचार के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, सरकार का दावा है कि सब दुरुस्त कर लिया जाएगा.

Tags: Bihar News, Jehanabad news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!