Home मध्यप्रदेश Gave a contract to kill the leader of a Hindu organization |...

Gave a contract to kill the leader of a Hindu organization | हिंदूवादी नेता और बेटे की सुपारी देने की कोशिश: लेनदेन का विवाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर की – Ujjain News

17
0

[ad_1]

उज्जैन में हिंदूवादी नेता और उनके बेटे की सुपारी देने की कोशिश की गई। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

हिंदूवादी संगठन से जुड़े नेता राकेश कटारिया की शिकायत पर नागझिरी निवासी कमल पंडया पर केस दर्ज किया गया है। कटारिया ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च को संगठन के रुपए के लेन-देन को लेकर कमल पंड्या से विवाद हुआ था। इसके बाद कोई बात नहीं हुई।

शुक्रवार शाम को फ्रीगंज में ताजपुर निवासी शरीफ मेरे पास आया और बोला कि कमला पंड्या ने तुम्हारा और बेटे का फोटो मुझे वॉट्सऐप कर बोला था कि कोई हो तो बताओ, हत्या करवानी है। 4 अक्टूबर को फिर कमल पंड्या ने गाड़ी का फोटो सेंड किया। ये बात शरीफ ने मुझे बताई, तब मुझे पता चला कि पंड्या मेरी और मेरे बेटे की हत्या करवाना चाहता है।

मामले में माधव नगर थाने में फरियादी राकेश कटारिया की ओर से आरोपी कमल पंड्या के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एडिशनल एसपी गुरुप्रसाद पराशर ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here