[ad_1]
इंदौर के श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में तीन दिवसीय श्री विद्या कोठी कुंकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन जारी है। दूसरे दिन शुक्रवार को नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा – बटुक ब्राह्मणों के साथ में विद्वानों के साथ में
.




उन्होंने कहा – कंस के द्वारा प्रताड़ना देने के बाद में मथुरा से लेकर उस क्षेत्र के सभी लोग दुखी हो गए तो आकाशवाणी में घोषणा की थी कंस तुम्हारा अब मृत्यु का समय निकट आ गया है अर्थात किसी ने किसी स्वरूप में मां का प्राकट्य होता है। हम जिस नगर इंदौर में बैठे है वह मां अहिल्या की नगरी है, जहां मातृशक्ति का सम्मान सदैव के लिए स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया। उन्होंने कहा नारी शक्ति का कितना सम्मान है साधना के माध्यम से हमारे अभिषेक ब्रह्मचारी जब रात्रि पूजा पूर्ण हुई 12.30 बजे तो, नारी शक्ति के चरण वंदन करके चंदन लगाकर प्रणाम करके रोजाना की इस पूजा का समापन करते हैं। विचार करें अगर हम स्वयं को पहचान लेंगे, नारी शक्ति अगर स्वयं को पहचान लेती है तो इस राज्य राष्ट्र के कल्याण के लिए अखंड भारत राष्ट्र के निर्माण हेतु नारी शक्ति के बगैर योगदान के संभव नहीं।


इस अवसर पर पंकज तोतला, रमेश चितलांगिया, भरत तोतला, सौरभ चौहान, अशोक डागा, सुनील राठी, कृष्ण शर्मा, गिरीश धुतसाथी आदि मौजूद थे। देवस्थान में अर्चना पक्ष नृत्य नाटिका का आयोजन भी मां भगवती के चित्रण पर किया।
[ad_2]
Source link



