Demand to fulfill the announcements made by former CM | पूर्व सीएम द्वारा की गई घोषणाएं पूरी करने की मांग: रोजगार सहायकों ने तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन चंदेरी विधायक को सौंपा – Ashoknagar News

शुक्रवार को ग्राम रोजगार सहायकों ने पूर्व सीएम द्वारा की गई घोषणाएं पूरी करने के मांग को लेकर चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा है।
.
उन्होंने कहा कि एक साल से अधिक बीत चुका है, लेकिन अब तक महापंचायत के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ घोषणाएं की थी। लेकिन वेतन वृद्धि की मांग के अलावा और कोई मांग पूरी नहीं हुई है।
यह मांगें रखी
1. ग्राम रोजगार सहायक नहीं बल्कि पंचायत सहायक सचिव कहलाएंगे, ऐसा तत्कालीन सीएम ने घोषणा किया था।
2. ग्राम रोजगार सहायकों की नियुक्ति, स्थानांतरण और समस्त सेवा शर्तें एवं सुविधाएं पंचायत सचिवों के समान होंगी।
3. रिक्त पंचायत सचिवों की भर्ती में 50 प्रतिशत पद ग्राम रोजगार सहायकों से भरे जाएंगे। साथ ही उन्होंने दिवंगत रोजगार सहायकों की परिवार की अनुकंपा नियुक्ति किए जाने की भी मांग रखी है।
उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की मृत्यु होने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहें है। ग्राम रोजगार सहायक प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार, प्रदेश संयोजक राज नारायण सहित रोजगार सहायकों ने यह ज्ञापन सौंपा था।
Source link