Road accident on Tikamgarh-Jhansi highway | टीकमगढ़-झांसी हाईवे पर सड़क हादसा: ट्रक और टैक्सी की टक्कर में एक घायल; दिगौड़ा थाना क्षेत्र की घटना – Tikamgarh News

टीकमगढ़-झांसी हाईवे रोड पर वर्मा ताल गांव के पास गुरुवार रात करीब 8:30 बजे ट्रक और टैक्सी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टैक्सी में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। दिगौड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल व्यक्ति को इला
.
दिगौड़ा थाना पुलिस ने बताया कि वर्माताल गांव के पास फुटेर की बरिया के पास ट्रक और टैक्सी की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में टैक्सी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक टीकमगढ़ की तरफ से आ रहा था। जिसमें लोहे का सरिया भरा है। टैक्सी दिगौड़ा की ओर से जा रही थी।
टैक्सी में केवल चालक मौजूद था। घटना में वह बुरी तरह से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भाग गया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Source link