Home मध्यप्रदेश Kailash Kher spread the magic of music in Rewa, VIDEO | रीवा...

Kailash Kher spread the magic of music in Rewa, VIDEO | रीवा में कैलाश खेर ने बिखेरा सुरों का जलवा,VIDEO: देर रात तक गाने सुनने बैठे रहे लोग ; संगीतमय रही गुरुवार की रात – Rewa News

33
0

[ad_1]

रीवा में गुरुवार रात प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने सुरों का जलवा बिखेरा। जिन्हें सुनने के लिए देर रात तक लोग बैठे रहे। वहीं कैलाश ने भी बैक टू बैक कई हिट गाने सुना कर लोगों को गुनगुनाने और झूमने पर मजबूर कर दिया।

.

शहर के अटल पार्क के उद्घाटन के अवसर पर कैलाश खेर ने अपने गीतों से समा बांध दिया। कैलाश खेर ने गणेश वंदना के साथ अपने गीतों की शुरुआत की। जहां कैलाश ने एक के बाद एक जय जय जयकारा,तेरी दीवानी,कौन है..कौन है वो कहां से वो आया,बम लहरी और आदि योगी जैसे गाने सुनाकर रात को संगीतमय कर दिया।

कैलाश खेर दोपहर 2 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से वे सड़क मार्ग से रीवा पहुंचे। इस दौरान रीवा पहुंचने से पहले कैलाश ने रास्ते में चाय की चुस्की लगाते हुए एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया। जिसमें उन्होंने बताया कि रीवा पहुंचने ही वाला हूं। रीवा पहुंचने से पहले मैं चाय की चुस्की लगा रहा हूं। रीवावासियों आज की रात को संगीतमय बनाने के लिए जल्द मुलाकात करते हैं।

बताया गया कि अपनी दमदार आवाज और संगीत की अनूठी शैली के लिए कैलाश खेर पहचाने जाते हैं। कैलाश खेर को 2017 में भारत सरकार से पद्मश्री पुरस्कार मिला। उन्हें दो फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिले चुके हैं।

रीवा में देश के जाने-माने गायक कैलाश खेर को सुनने के लिए हर उम्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन अटल पार्क के लोकार्पण के अवसर पर किया गया।

इसके पहले रीवा में गुरुवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने अटल पार्क का लोकार्पण किया। बताया गया कि इस पार्क का निर्माण 3 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से किया गया है। इस 10 एकड़ के पार्क में फूड प्लाजा, 1400 मीटर वॉक एरिया, चार गेट और तीन एकड़ में दो सौ वाहनों के व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा भी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here