Home मध्यप्रदेश Two coaches of a diesel-laden goods train derailed | डीजल से भरी...

Two coaches of a diesel-laden goods train derailed | डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर डिरेल: रतलाम – नागदा ट्रैक पर एक टैंकर पलटा, डाउन ट्रैक प्रभावित – Ratlam News

34
0

[ad_1]

गुरुवार रात रतलाम – नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। एक टैंकर आधा पलटी खा गया। हादसे की सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल के अधिकारी और दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई हैं।

.

घटनास्थल पर माइक से अनाउसमेंट कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि कोई आसपास बीड़ी – सिगरेट न पिए, मालगाड़ी से दूर रहें। घटना रात 10 बजे की है।

बताया जा रहा कि डीजल से भरी मालगाड़ी रतलाम से नागदा की तरफ जा रही थी। रतलाम के घटला ब्रिज के करीब गुजरते समय यह हादसा हुआ है। मौके पर रेलवे के अधिकारी और टीम मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। घटना के कारण डाउन लाइन प्रभावित हुई है। मालगाड़ी बड़ौदा की ओर से बकनिया भौरी स्टेशन जा रही थी। रतलाम रेलवे स्टेशन से 1 किमी दूर अपयार्ड की ओर बेपटरी हो गई।

घटनास्थल पर रेलवे की टीम सुधार कार्य में लग गई।

घटनास्थल पर रेलवे की टीम सुधार कार्य में लग गई।

इस तरह कोच बेपटरी हो गया।

इस तरह कोच बेपटरी हो गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here