[ad_1]
जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला गुरुवार को श्योपुर जिले के दौरे पर है। उन्होंने सबसे पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर विजयपुर के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी का सम्मान किया। इस दौरान प्रभारी म
.
इस दौरान मंत्री राकेश शुक्ला ने मीडिया कर्मियों के पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि, जिन अधिकारी-कर्मचारियों के रिश्वत से जुड़े वीडियो वायरल हुए हैं, उनके संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे। ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कहा कि अवैध उत्खनन मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
‘विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी ही जीतेगी’
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के सवाल पर प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ल ने कहा कि विजयपुर के चुनाव में निश्चित रूप से बीजेपी ही जीतेगी। हर जगह बीजेपी जीतेगी, इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है।

[ad_2]
Source link



