Home मध्यप्रदेश A tanker engaged in six-lane construction hit 6 vehicles, three injured |...

A tanker engaged in six-lane construction hit 6 vehicles, three injured | छूकर निकली मौत: सिक्सलेन निर्माण में लगे टैंकर ने 6 वाहनों को मारी टक्कर, तीन घायल – Bhopal News

36
0

[ad_1]

कार से टकराकर रुका, स्कूटर सवार युवती की हड्डी टूटी

.

चूनाभट्टी चौराहे पर बुधवार शाम भगदड़ मच गई। ढलान से अचानक पीछे की ओर आए बेकाबू टैंकर ने आधा दर्जन वाहनों को चपेट में ले लिया। टक्कर से स्कूटर सवार युवती की हड्डी टूट गई और दो अन्य लोग भी घायल बताए गए हैं। सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद टैंकर चालक भाग निकला।

हादसा शाम करीब 5:30 बजे हुआ। घायलों ने बताया कि टैंकर अचानक पीछे आने लगा और करीब 6 वाहनों को टक्कर मारी। आखिर में एक कार से टकराकर रुक गया। टैंकर सड़क कंस्ट्रक्शन कंपनी बंसल का बताया जा रहा है। टैंकर पानी से भरा था। सबसे पहले स्कूटर और बाइक सवारों को टक्कर मारी फिर कार से टकराया। टैंकर की चपेट में आई स्कूटर सवार लड़की के हाथ की हड्डी टूट गई। अस्पताल से घायलों की एमएलसी आने के बाद घायलों के नाम सामने आएंगे।

कार चालक बोला- एक पल को लगा, नहीं बचूंगा

मेरा कम्प्यूटर हार्डवेयर का काम है। बुधवार शाम पिताजी को रेलवे स्टेशन छोड़कर कोलार स्थित हार्डवेयर सेंटर आ रहा था। चूनाभट्टी चौराहे पर आगे की तरफ चल रहा टैंकर अचानक पीछे की तरफ आ गया। मैं हड़बड़ा गया। कुछ करता तब तक बाइक सवारों को टक्कर मारता हुआ मेरी कार से टकराया। एक पल को मुझे लगा कि अब बचना मुश्किल है। आंख खोली तो देखा टैंकर कार से टकराकर रुक गया था। बाहर निकला, तब तक टैंकर का चालक भाग चुका था। -जैसा फरियादी प्रदीप सेनी ने दैनिक भास्कर को बताया

शुक्र है छुट्टी का दिन था… जिस समय हादसा हुआ आम दिनों में उस समय यहां काफी ट्रैफिक रहता है। गांधी जयंती की छुट्टी होने के कारण ज्यादा ट्रैफिक नहीं था नहीं तो हादसा बड़ा रूप ले सकता था। मामले में बंसल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि टैंकर सड़क निर्माण के लिए पानी लेकर आया था, तब हादसा हुआ।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here