Home मध्यप्रदेश Revenue Minister suspended the Naib Tehsildar from the stage | राजस्व मंत्री...

Revenue Minister suspended the Naib Tehsildar from the stage | राजस्व मंत्री ने मंच से किया नायब तहसीलदार को सस्पेंड: सीमांकन नहीं किए जाने की कम्प्लेन पर नाराज मंत्री की कार्रवाई, स्पाट पर सस्पेंड किया – Bhopal News

35
0

[ad_1]

सीहोर जिले के जावर में सभा को संबोधित करते राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा।

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बुधवार को सीहोर जिले के जावर में एक सभा के दौरान राजस्व प्रकरण के निराकरण में लापरवाही बरतने वाले नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया। मंच से संबोधन के दौरान मंत्री वर्मा ने निपानिया के किसान रमेश द्वारा समय सीमा में सीमा

.

मंत्री वर्मा ने कहा कि देश में रहने वाले हर व्यक्ति को अपनी केवल एक ही जाति याद रखनी चाहिए और वह जाति है हिंदुस्तानी। जावर में आयोजित जिला स्तरीय अस्पृश्यता निवारण सदभावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम में राजस्व मंत्री सिंह वर्मा ने कहा कि एक सभ्य समाज वह होता है जिसमें व्यक्ति के गुणों के आधार पर सम्मान होता है, जाति के आधार पर नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों के निराकरण के लिए प्रदेश में दो बार राजस्व महा अभियान चलाया गया। इसमें आमजन की राजस्व संबंधी कार्यों नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया।

सोयाबीन की फसल सर्वे के निर्देश दिए

उन्होंने कहा कि जिन किसानों की सोयाबीन की फसल बारिश के कारण खराब हुई है उनके सर्वे कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। सर्वे के पश्चात किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होने कहा कि सरकार किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की फसल खरीदेगी। इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फसल खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। इस अवसर पर विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा कि सरकार द्वारा पिछड़ी जातियों के लोगों को आगे बढ़ानें के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।

अंतरजातीय प्रोत्साहन राशि वितरित

अस्पृश्यता निवारण सद्भावना शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री वर्मा ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 4 दंपत्तियों को प्रोत्साहन राशि एवं प्रमाण प्रमाण पत्र वितरित किए। अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले दंपत्तियों को अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग द्वारा 2 लाख रूपये की राशि प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में नए 4 दंपत्तियों को 8 लाख प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here