Home मध्यप्रदेश Cleanliness drive launched on Mahatma Gandhi’s birth anniversary | महात्मा गांधी की...

Cleanliness drive launched on Mahatma Gandhi’s birth anniversary | महात्मा गांधी की जयंती पर चला स्वच्छता अभियान: मंत्री शुक्ला ने मेहगांव की मंडी में, पूर्व मंत्री ने भिंड जिला अस्पताल में लगाई झाड़ू – Bhind News

35
0

[ad_1]

भिंड में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 2 अक्टूबर बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मेहगांव की गल्ला कैबिनेट मंडी में मंत्री राकेश शुक्ला ने झाड़ू लगाई। इधर भिंड जिला चिकित्सालय भिंड स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस में पूर

.

हम बात कर रहे भिंड जिला अस्पताल की। यहां बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने स्वच्छता संदेश देते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर के साथ-साथ अपने आस-पास, मोहल्ले और शहर को भी स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करें।

उन्होंने कहा है कि स्वच्छता का कार्य केवल नगर पालिकाध्परिषद के कर्मचारियों का ही नहीं है बल्कि समाज के सभी लोगों को अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिये आगे आना चाहिए। स्वयं जागरूक बनें और लोगों को भी जागरूक करने के कार्य में अपना योगदान दें।

पूर्व मंत्री ने लगाई झाड़ू।

पूर्व मंत्री ने लगाई झाड़ू।

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा आर्य, के अलावा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीएमएचओ डॉ शिवराम सिंह कुशवाह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान एवं सफाई गतिविधियों में सहभागिता कर अपना दायित्व निभाया और नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की। साथ ही अन्य लोगों को प्रेरित करने का आह्वान भी किया।

मेहगांव में मंत्री शुक्ला और सांसद ने लगाई झाड़ू

नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने मेहगांव गल्ला मंडी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर झाडू लगाकर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया। इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री, सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह ने मंगल भवन गल्ला मंडी प्रांगण में झाडू लगाई।

इस दौरान महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष सुधा राठौर, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश प्रसाद गोमे, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित आमजन उपस्थित थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here