[ad_1]

बुधवार को ड्राई डे पर ओरछा थाना पुलिस ने हामा गांव में अवैध शराब का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लाख रुपए कीमत की 50 पेटी शराब और एक कार जब्त की है। वहीं, एक फरार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
.
जानकारी के मुताबिक आज ड्राई डे पर सुबह 4 बजे पुलिस को हामा गांव में एक रेनॉल्ट कार से अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली। कार्रवाई में 50 पेटी में 450 लीटर अवैध शराब और एक रेनॉल्ट कार UP 93 AY 0165 जब्त की गई है। शराब की कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। फरार आरोपी अमित सिंह चौहान निवासी ग्राम हमा के खिलाफ थाने में 34/2 आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
ओरछा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है
[ad_2]
Source link

