Home मध्यप्रदेश BJP MLA launched cleanliness drive on Gandhi Jayanti | भाजपा विधायक ने...

BJP MLA launched cleanliness drive on Gandhi Jayanti | भाजपा विधायक ने गांधी जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान: स्थानीय लोगों से आसपास सफाई रखने की अपील – Narsinghpur News

34
0

[ad_1]

महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर तेंदूखेड़ा विधानसभा के भाजपा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन विधायक पटेल ने अपने सहयोगियों के साथ हाथ में झाड़ू उठाकर नगर की स

.

इस दौरान विधायक पटेल ने कहा, “महात्मा गांधी ने स्वच्छता को समाज का अहम हिस्सा बताया था और बुधवार उनके आदर्शों को अपनाते हुए स्वच्छता अभियान चलाना बेहद महत्वपूर्ण है। स्वच्छता से न सिर्फ शारीरिक, बल्कि मानसिक समृद्धि भी आती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना चाहिए।”

नगर के विभिन्न हिस्सों में सफाई करते हुए विधायक ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे अपने आसपास सफाई बनाए रखें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों से बचाव होता है, बल्कि यह समाज की आर्थिक और मानसिक समृद्धि में भी सहायक होता है। स्वच्छता अभियान के दौरान नगर के कई गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल में हिस्सा लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here